Sunday, September 14, 2025
Homeऊनासड़क किनारे खड़े टैंकर से टकरा गई कार.. बच्चों समेत 4 घायल

सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकरा गई कार.. बच्चों समेत 4 घायल

ऊना : सदर थाना ऊना के तहत बहड़ाला में दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकरा गई। दर्दनाक सड़क हादसे में बच्चों समेत चार घायल हुए हैं। सभी घायलों का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार जारी है। वहीं पुलिस ने भी मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर का एक परिवार बुधवार सुबह गाड़ी संख्या( जेके 02 बीई 3706) में सवार होकर मैहतपुर से ऊना की ओर जा रहा था। हादसे में एक ही परिवार के साहिल, घनैया, प्रियंका, रजनी अमरोल घायल हुए है।
वहीं कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि हादसे में घायलों का क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

Most Popular