Saturday, January 24, 2026
Homeक्राइमशोघी : चेकिंग के दौरान अफीम की खेप बरामद..बाइक सवार हुए चकमा...

शोघी : चेकिंग के दौरान अफीम की खेप बरामद..बाइक सवार हुए चकमा दे हुए फरार

राजधानी के उपनगर शोघी में शिमला पुलिस की siu ने दो बाइक सवार युवकों से 2 किलो 10 ग्राम अफीम पकड़ी है, लेकिन बाइक सवार दोनो युवक एसआईयू टीम को चकमा देकर फरार हो गए।  हुआ यूं की सोमवार सुबह पुलिस की टीम जब शोघी चेक पोस्ट के पास गश्त पर थी तो इस दौरान  सोलन की तरफ से बिना नंबर वाली मोटरसाइकिल आई जिस पर दो युवक सवार थे। पुलिस ने बाइक को चेकिंग के लिए रोका तो चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर बैठे दो युवको के पास से 2 किलो 10 ग्राम अफीम बरामद की गई, लेकिन वे भाग गए।   पुलिस फरार युवको की तलाश कर रही है।

Most Popular