देहरा : राज्य स्तरीय बैसाखी मेला कालेश्वर महादेव की पहली सांस्कृतिक संध्या में विख्यात पंजाबी गायक गुरदास मान के नाम रही। उद्योग एवं परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने दीप प्रज्वलन कर पहली सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ किया। प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक पल्लवी, गीता भारद्वाज एवं पहाड़ी गायक मोहित गर्ग ने अपने गीतों के माध्यम से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि गुरदास मान ने अपनी सदाबहार अदाकारी और गीतों से राज्य स्तरीय बैसाखी मेला कालेश्वर को यादगार बना दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से पिछले दो वर्षों में बैसाखी मेला आयोजित नहीं हो पाया था। इस वर्ष इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए सरकार द्वारा देश के बेहतरीन कलाकारों और गायकों को बुलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले हमारी समृद्ध संस्कृति और परम्परा के आधार हैं।उन्होंने कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहता है कि जसवां परागपुर विधान सभा क्षेत्र की जनता के लिए हर सुविधा उपलब्ध करवायी जाए। उन्होंने कहा आज जसवां परागपुर विधान सभा क्षेत्र में आज लगभग 500 करोड़ के विकास कार्य विभिन्न विभागों के माध्यम से करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां आज पूरे विधान सभा क्षेत्र में सड़कों का सुदृढ़ जाल बिछाया जा रहा है वहीं कईं संस्थानों और भवनों का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि सरकार मेलों और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। इस अवसर पर जिला परिषद् उपाध्यक्ष सनेह लता परमार, एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर, डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्रपाॅल सिंह, डीएसपी देहरा अंकित शर्मा, जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा, मंडलाध्यक्ष विनोद शर्मा, तहसीलदार रक्कड़ अमित कुमार, तहसीलदार जसवां अंकित शर्मा, नायब तहसीलदार डाडासीबा अभिराय सिंह ठाकुर, निर्देशक एचआरटीसी सुशील शर्मा, अधीशासी अभियन्ता जलशक्ति विभाग संदीप चौधरी, अधीशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग हर्ष पूरी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।


