Thursday, December 4, 2025
Homeकांगड़ाटेंपो और कार की जोरदार टक्कर.. कार चालाक के खिलाफ मामला दर्ज

टेंपो और कार की जोरदार टक्कर.. कार चालाक के खिलाफ मामला दर्ज

कांगड़ा: बनखंडी से 2 किमी दूर सीरा दा भरो के पास एक टैम्पो और कार आपस जोरदार टक्कर हो गई जिसमें कार सवार एक व्यक्ति को गहरी चोटें आई हैं जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल देहरा ले जाया गया जवकि बाकियों को मामूली चोटें आई हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के दोनों एयरबैग खुल गए। सड़क के दोनों और काफी लंबा जाम लग गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी रानीताल से हैड कांस्टेबल हंस राज मौके पर पहुंचे और जेसीबी की सहायता से कार को सड़क से हटाकर यातायात को बहाल किया।
जानकारी अनुसार सीरा दा भरो के पास नालागढ़ से कांगड़ा की ओर तरफ रही कार HP12K 2673और कांगड़ा से देहरा की तरफ जा रहे टैम्पो HP36A 5820 की आमने सामने टक्कर हो गई। डी एस पी अंकित शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

Most Popular