Friday, November 22, 2024
Homeशिक्षाकैमेस्ट्री में निकला जेआरएफ.. आईआईटी रुड़की के लिए राहुल का हुआ चयन

कैमेस्ट्री में निकला जेआरएफ.. आईआईटी रुड़की के लिए राहुल का हुआ चयन

संगड़ाह: उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव अधेंरी के राहुल आईआईटी रुड़की से पीएचडी करेंगे। कैमेस्ट्री मे जेआरएफ निकालने के बाद पीएचडी देश के इस ख्यातिप्राप्त संस्थान में पीएचडी के लिए उनका चयन हुआ। सीएसआईआर की जेआरएफ परिक्षा निकलने के चलते उन्हे करीब 30,000 रुपए मासिक छात्रवृति भी मिलेगी। राहुल के पिता राजेंद्र चौहान डिग्री कॉलेज संगड़ाह कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत है तथा माता आंगनवाड़ी वर्कर है।‌ राहुल ने नाहन के होली स्कूल से 10वीं तथा आर्मी स्कूल से जमा दो की पढ़ाई के बाद पंजाब विश्वविद्यालय से कैमेस्ट्री मे एमएससी की। राहुल के अनुसार पढ़ाई पूरी होने के बाद ही वह नौकरी की सौंचेगे।

Most Popular