ऊना: जिला ऊना के तहत हरोली ब्लॉक इंटक व छैत्रां पंचायत प्रधान विकास सिंह विकी ने जारी बयान में कहा है कि हरोली में हारे नकारे पंचायत प्रतिनिधि विकास को लेकर उल जलूस बातें करते हैं तो उन पर हंसी आती है।कांग्रेस कार्यकाल में बने बडे-बडे भवन इसका प्रमाण है। जिन भवनों में भाजपा कहीं कोविड सैंटर तो कहीं ईएसआई अस्पताल चला रही है वह सभी भवन पूर्व उधोगमंत्री व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की देन है। हरोली में अगर सही मायने में किसी ने विकास करवाया है तो वह केवल मुकेश अग्निहोत्री ने ही करवाया है आज जो भवन कोविड महामारी में संजीवनी का काम कर रहे हैं उनमे हरोली के भाजपा नेता भैंसे और बकरियां बांधकर विरोध जताया करते थे।पिछले चार सालों में भाजपा सरकार मुकेश अग्निहोत्री द्बारा बनाए गए भवनों को रंग रोगन व रिपेयर तक नहीं करवा पाए हैं उनके मुकाबले विकास करवाना तो बहुत दूर की बात है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में 2022 में कांग्रेस सता में आएगी।हरोली की जनता 5वीं बार भारी मतों से मुकेश अग्निहोत्री को जीत का सेहरा पहनाएगी।