राजधानी शिमला में रिश्तों को तारतार करने वाला मामला प्रकाश आया है। यहां एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बना डाला। पीड़िता की शिकायत पर शिमला पुलिस ने दुराचार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शिमला के सदर थाना इलाके की है। पीड़िता 16 साल की है और शिमला के एक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ रही है। पीड़िता मूल रूप से जिला सिरमौर के शिलाई से ताल्लुक रखती है और शिमला में परिवार संग किराए के मकान में रह रही है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कमरे में अकेला पाकर आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। इसके पश्चात पीड़िता ने मां को सारी आपबीती बताई। इसके बाद शुक्रवार देर रात सदर थाने में पीड़िता की शिकायत पर आईपीसी की धाराओं-376 के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही पोक्सो एक्ट भी लगाया गया है।