Wednesday, August 27, 2025
Homeशिमलाशिमला नगर निगम चुनावों की तैयारी में जुटी भाजपा महिला मोर्चा, कार्यसमिति...

शिमला नगर निगम चुनावों की तैयारी में जुटी भाजपा महिला मोर्चा, कार्यसमिति की बैठक हुई शुरु

शिमला: शिमला नगर निगम चुनावो को लेकर बीजेपी तैयारियों में  जुट गई है । बीजेपी प्रदेश महिला मोर्चा की तीन दिवसीय कार्यसमिति की बैठक शिमला में शुरू हो गई है इस बैठक में जहां शिमला नगर निगम चुनावो को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी वही प्रदेश सरकार की महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं को घर घर तक ले जाने के लिए प्लान तैयार किया जाएगा। बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित बीजेपी के मंत्री और पार्ट के बड़े पधाधिकारी शिरकत करेगे। बुधवार को बैठक में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज मौजूद रहे। 

 प्रदेश महामंत्री वंदना गुलेरिया ने कहा की  शिमला नगर निगम के चुनावो और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को घर घर तक कैसे पहुंचाया जाए इसके लिए तीन दिन तक मंथन किया जा रहा है। शिमला नगर निगम के चुनाव होने वाले है ऐसे में इन चुनावों के लिए अभी से रणनीति तैयार की जा रही है। नगर निगम में बीजेपी का कब्जा है और बीजेपी ही ऐसी पार्टी है जिसने नगर निगम और पंचायत चुनावों में 50 फीसदी महिलाओ को दी है। बीजेपी ने महिलाओ के सशक्तिकरण के लिए काफी कदम उठाए है।  तीन दिवसीय इस कार्यसमिति की बैठक में आज शहरी विकास मंत्री  सुरेश भारद्वाज संबोधित करेंगे और उसके बाद भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री  बूथ को कैसे मजबूत करना इसके बारे में जानकारी देंगे।

उन्होन कहा की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 5 बजे बैठक में शिरकत करेंगे और प्रदेश सरकार ने महिलाओं के लिए जो योजनाएं बनाई गई है उनकी पूरी जानकारी दी जाएगी।किस तरह से योजनाओं को घर घर पहुंचना है उसके बारे में इस कार्यशाला में पूरी जानकारी दी जाएगी।

Most Popular