Tuesday, August 19, 2025
Homeशिमलारामपुर और आनी में हजारों लोगों ने देखा एम्स के शुभारंभ का...

रामपुर और आनी में हजारों लोगों ने देखा एम्स के शुभारंभ का कार्यक्रम

रामपुर बुशहर/आनी: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एम्स बनने से प्रदेश के हजारों मरीजों को उपचार करवाने के लिए बाहरी राज्यों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। रविवार को एम्स के शुभारंभ कार्यक्रम को रामपुर और आनी के हजारों लोगों ने देखा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री रह चुके जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को एम्स का उद्घाटन किया।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने एलईडी स्थापित कर कार्यक्रम का लाइव दिखाया। इसके अलावा लोगों ने मोबाइल पर फेसबुक और अन्य लाइव माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण भी देखा। रामपुर में एसडीएम यादवेंद्र पॉल और आनी में एसडीएम कुलदीप पटियाल ने कार्यक्रमों की अध्यक्षता की।

इस दौरान उन्होंने लोगों को शतप्रतिशत वैक्सीनेशन लक्ष्य हासिल करने पर बधाई दी। इस मौके पर आनी भाजपा मंडलाध्यक्ष महेंद्र ठाकुर, नगर पंचायत अध्यक्ष सरसा देवी, बीएमओ डॉ. भागवत मेहता सहित जनप्रतिनिधि, आशा वर्कर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Most Popular