हमीरपुर जिला के भोरंज थाना के तहत समीरपुर स्थित पीएनबी की ब्रांच में खाता धारकों के अकाउंट से बैंक के ही एक कर्मचारी ने 9 लाख 73 हजार रूपए निकलवाकर बड़ा घोटाले की खबर सामने आई है ।
जानकारी के अनुसार आरोपी कर्मचारी पंजाब नेशनल बैंक की समीरपुर ब्रांच का हेड कैशियर है। खातों से पैसा निकलने पर खाताधारकों में हड़कंप मच गया। शिकायत पर पुलिस ने कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर सँख्या 187/21 दिनाँक 30/11/2021 अन्तर्गत धारा 406 आईपीसी दर्ज कर ली है।
एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा के अनुसार ब्राँच मैनेजर पंजाब नैशनल बैंक हमीरपुर की शिकायत पर केस पंजीकृत किया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक की शाखा समीरपुर के मुख्य कैशियर द्वारा दिनाँक 11 अक्तूबर 2021 से लेकर दिनाँक 17 अक्तूबर 2021 तक विभिन्न व्यक्तियों के खातों से बैंक ट्रॉसफर व अन्य निकासियों के माध्यम से कुल 9,73,000 रूपये निकाले जाने का मामला सामने आया है। एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा के अनुसार पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।