Thursday, January 1, 2026
Homeशिमलाहिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला,150 पदो को भरने की मंजूरी

हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला,150 पदो को भरने की मंजूरी

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज मंगलवार को राज्य सचिवालय में कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया। कई मायनों में काफी ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जारी इस कैबिनेट बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा कई बड़े फैसले लिए गए हैं। 11 बजे के बाद मुख्‍यमंत्री की अध्‍यक्षता में शुरू हुई इस बैठक में 82 एजेंडा आइटम शामिल हैं। 

इस बीच मंत्रिमंडल की इस बैठक में सरकार की ओर से प्रदेश में बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए रोजगार के द्वारा खोलने का फैसला किया गया। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश सचिवालय में 100 पदों को भरा जाएगा। इसके अलावा अन्य श्रेणियों में भी 50 पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुल 150 पद भरने को मंजूरी दी गई है।

Most Popular