Tuesday, July 29, 2025
Homeक्राइमसरकारी गोदाम से 158 बोरी खाद चोरी

सरकारी गोदाम से 158 बोरी खाद चोरी

गोहर थाने में मामला दर्ज छानबीन में जुटी पुलिस

गोहर (मंडी)

गोहर के एक सरकारी खाद डिपो के गोदाम से खाद चोरी का मामला सामने आया है। इस बारे पुलिस ने मामला दर्ज कर आवश्यक छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गोहर के चौगान स्थित गोदाम के ताले शटर से गायब थे। ये देख प्रभारी के होश उड़ गए। उन्होंने जब गोदाम का शटर खोला तो वहां से खाद के विभिन्न बैग जिनमें 15-15-15 के 22 बैग, यूरिया के 9, एसएसपी के 11, एमओपी के 81, कैलिशयम नाइट्रेट के 20 और जिंक प्लस के 15 सहित कुल 158 बैग गायब थे। जिनकी कीमत एक लाख 31 हजार रुपये बनती है। इस बारे हिमफेड प्रभारी की ओर से शिकायत दर्ज की गई है।

घटना का पता वीरवार दोपहर बाद चला जब गोदाम प्रभारी शेष राम गोदाम पहुंचा व गिनती में खाद का स्टॉक कम पाया गया। बता दें कि हिमफेड डिपो का गोदाम चैलचौक बाजार से बिल्कुल ही वीरान जगह पर है। हिमफेड की ओर से सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे आदि नहीं लगाए गए हैं और न ही देखभाल के लिए चौकीदार रखा गया है। इस कारण शातिरों ने शटर के ताले तोड़कर अंदर से इस घटना को अंजाम दिया है।

पुलिस को मिली शिकायत के बाद एएसपी मंडी विवेक चाहल ने पुलिस टीम के साथ घटना स्थल का दौरा कर गोहर थाना को अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि चैलचौक व अन्य स्थानों की सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। पुलिस शिघ्र ही इस चोरी की घटना को सुलझा लेगी।

Most Popular