Saturday, September 13, 2025
Homeक्राइमShimla : दिनदिहाड़े ताला तोड़ लाखो की नकदी और गहनों से...

Shimla : दिनदिहाड़े ताला तोड़ लाखो की नकदी और गहनों से किया हाथ साफ

शिमला : जिला शिमला के रोहड़ू में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरों ने चोरों ने दिन दिहाड़े को एक घर का ताला तोड़कर लाखों के गहनों व अन्य सामान पर हाथ साफ किया। याद रहे कुछ दिन पहले भी चोरों ने रोहड़ू क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जांगला के नांदल गांव के राजेश शर्मा ने पुलिस थाना चिड़गाव में शिकायत दर्ज कराई है कि 10 नवम्बर को दिन दिहाड़े करीब साढ़े 11 बजे उनके घर का ताला तोड़कर करीब साढ़े 6 लाख के गहनों पर हाथ साफ किया। चोरो ने घर से 2 गोल्ड हेअर पिन, गोल्ड एअर स्टड 5 जोड़े, सोने की अंगूठी 2, गोल्ड ईयर रिंग 1 पेअर, गोल्ड नोज पिन 5, मंगलसूत्र 1,सोने का गले का हार एक तथा चांदी के गहनों में रिस्ट बेंड 1 पेअर, बटन 1, एंकलेट्स 2 पेअर व हेड चाक एक शामिल है। इस मामले के जांच अधिकारी एएसआई प्रेम सिंह है।

Most Popular