शिमला : राजधानी शिमला के जाखू स्थित हिमुडा कालौनी के एक घर में घूसे चोर अलमारी में रखे बीस हजार रुपए चुराकर ले गए। पुलिस को दी शिकायत में दुर्गेश सिंह निवासी ब्लॉक नंबर.10 लैट बी.4 टॉप लोर हाउसिंग बोर्ड कालौनी जाखू ने बताया कि 9 नवंबर को किसी व्यक्ति ने उनके घर का मेन दरवाजा तोड़ा। घर के अंदर रखी अलमारी को भी तोड़ा। इसमें कैश रखा हुआ था। जिस वक्त यह घटना पेश आई घर पर कोई नहीं था। जब वह घर पहुंचे तो देखा मेन दरवाजा टूटा हुआ है।
छोटा शिमला थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जाखू क्षेत्र में एक महीने में चोरी की यह दूसरी घटना है। इससे पहले सदर थाना के तहत पडऩे वाले लोअर जाखू में भी शातिरों ने एक घर में सेंध लगाकर नगदी सहित करीब 13 लाख रुपए की ज्वैलरी चुराई थी। पुलिस अभी तक इस मामले कोभी नहीं सुलझा पाई है कि एक और चोरी की घटना शहर में पेश आगई है। पिछले महीने ताराहॉल में भी चोरी का मामला सामने आया था।