Monday, September 15, 2025
Homeशिमलाशिमला : कच्ची घाटी में जमींदोज हुई आठ मंजिला इमारत

शिमला : कच्ची घाटी में जमींदोज हुई आठ मंजिला इमारत

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कच्चीघाटी इलाके में भारी बारिश के कारण आज एक आठ मंजिला भवन ढह गया। इस भवन की नींव पिछले रोज ही क्षतिग्रस्त हो गयी थी जिसके बाद बहुमंजिला भवन को खाली कर दिया गया था। आज शाम भवन जमींदोज हो गया। हालांकि किसी भी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है। बहुमंजिला भवन के ढह जाने से आसपास के भवनों को भी नुकसान हुआ है। भवन में कई परिवार रहते थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें पहले ही सुरक्षित निकाल लिया था।

आज शाम करीब पौने छह बजे अचानक दर्शन काटेज भवन धराशायी हो गया। प्रशासन की टीमों के सामने भवन चंद मिनटों में ही मलबे में बदल गया। इसके ढहने से साथ लगते कई भवनों को भी नुकसान पहुंचा है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया गया। जमींदोज हुई इस भवन के आसपास भूस्खलन होेने से कई अन्य भवन भी खतरे की जद में हैं। फिलहाल इस घटना में किसी तरह के जानी नुकसान की सूचना नहीं है।

कच्ची घाटी

Most Popular