शीशे तोड़कर यात्रियों ने बाहर निकल कर बचाई जान
नंगल में राष्ट्रीय उच्च मार्ग के रास्ते रामपुर सानी के पास वीरवार तड़के हुए हादसे की वजह सड़क के पास से निकला वन्य प्राणी बताया जा रहा है । गाड़ी संख्या पीबी 32 एन 5068 के चालक सूरज सिंह ने बताया कि वे अमृतसर से श्री आनंदपुर साहिब माथा टेकने जा रहे थे।
रात्रि 11:00 बजे वे अमृतसर से चले थे। इसके बाद जैसे ही वे हिमाचल बॉर्डर क्रॉस करके पंजाब में पहुंचे तभी अचानक नया नंगल के सुनसान इलाके से निकली नीलगाय उनकी गाड़ी के आगे आ गई। गाड़ी तेज होने के कारण नियंत्रित नहीं हो पाई। पेड़ से टकराते ही नीचे गिरी गाड़ी के सभी दरवाजे बंद हो गए। बड़ी मुश्किल से शीशे तोड़कर सभी लोग बाहर निकले। सभी के बाहर निकलते ही गाड़ी आग का गोला बन गई ।राहत की बात है कि आग लगने से पहले सभी लोग गाड़ी से बाहर आ चुके थे अन्यथा सभी की जानें भी जा सकती थी।