Saturday, January 24, 2026
Homeहमीरपुरपति के अत्याचार से परेशान पत्नी ने लगाई फांसी, 8 माह पहले...

पति के अत्याचार से परेशान पत्नी ने लगाई फांसी, 8 माह पहले हुई थी शादी


हमीरपुर : जिला से दिल दहलाने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पर एक आठ महीने पहले शादी हुई महिला ने ससुराल वालों की यातनाओं से तंग आकर आत्महत्या की है।

अभी जोगिन्दरनगर कि ज्योति की चिता भी ठंडी नहीं हुई थी कि एक ओर जिला हमीरपुर के चम्बोह गांव में दीक्षा ने अपने ही मायके चम्बोह मे ससुराल वालों और पति के अत्याचार से परेशान होकर खुद को लगाई फांसी।।

25 वर्ष की दीक्षा की 8 माह पहले शादी हुई थी काला महीना काटने के लिए दिक्षा अपने मायके आई हुई थी मायके में ही उसने यह खौफनाक कदम उठाया। दीक्षा की मां ने आरोप लगाया कि पति और सास उनकी बेटी को प्रताड़ित करते रहते थे दीक्षा की फांसी लगाने से पहले पति से फोन में बात हुई थी पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

Most Popular