Monday, September 15, 2025
Homeक्राइमकुल्लू विशेष अन्वेषण शाखा द्वारा 7.447 कि.ग्रा. चरस सहित एक गिरफ्तार

कुल्लू विशेष अन्वेषण शाखा द्वारा 7.447 कि.ग्रा. चरस सहित एक गिरफ्तार

रेणुका गौतम
कुल्लू: जिला में विशेष अन्वेषण शाखा के द्वारा समय समय पर नशे के कारोबार पर धावा बोला जा रहा है और मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में लगातार विशेष अन्वेषण शाखा की टीम अलग-अलग जगहों पर रेड और नाकाबंदी करके आरोपियों की धरपकड़ कर रही है । इसी कड़ी के चलते गत रात्रि विशेष अन्वेषण शाखा के द्वारा बंजार इलाके में औचक नाकाबंदी की गयी। मामले को लेकर जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक गुरुदेव शर्मा ने मीडिया को बताया कि नाकाबंदी के दौरान बंजार क्षेत्र के डिब्बा चेहडी नामक स्थान पर एक व्यक्ति को शक के आधार पर जब रोक कर तलाशी ली गई तो उसके पिट्ठू बैग से 7 किलो 447 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान नारायण सिंह पुत्र नंतराम गाँव अन्नाह तहसील चच्योट ज़िला मंडी ,उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है।आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है और अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जा रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक का कहना है कि भविष्य में भी पुलिस नशे के खिलाफ अभियान को सख्ती से चलाती रहगी।

Most Popular