भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि जिसके हाथ में कमल का फूल होगा कार्यकर्ता उसी के लिए काम करेगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल है और इसमें कार्यकर्ता पार्टी का मजबूत स्तंभ माना जाता है, हमारे कार्यकर्ता को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर पूर्ण भरोसा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसा वृक्ष है जो व्यक्ति इससे जुड़ा रहता है वह आगे बढ़ता है इससे टूट कर कभी भी कोई नेता नहीं बन पाया।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार अनेकों योजनाओं के माध्यम से अच्छा कार्य कर रही है और इनकी बनाई योजनाओं से जनता को बड़ा लाभ प्राप्त हो रहा है।
वास्तव में केंद्र और राज्य मिलकर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार चला रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार और संगठन में अच्छा तालमेल है जिसके कारण कार्यकताओं में अद्भुत जोश देखने को मिला है।
उन्होंने कहा मोदी सरकार एवं जयराम सरकार के सुशासन और सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास की नीति से देश व प्रदेश के हर वर्ग के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना ,प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, जल जीवन मिशन, सोशल हेल्थ कार्ड, हिम केअर योजना, गृहिणी सुविधा योजना एवं अनेकों योजनाओं से जनता को लाभ हुआ है।
उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन की मजबूती के लिए धरातल पर कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत बूथ स्तर के ढांचे को और ज्यादा मजबूत किया जा रहा है जल्द ही बूथ स्तर पर बूथ कमेटियों का गठन होगा।
उन्होंने बताया कि आने वाले समय में भाजपा आनेको सम्मेलनों द्वारा संगठन को और मजबूत करने जा रही है।
Trending Now