Friday, January 23, 2026
Homeक्राइमचिट्टे के आरोपी पति - पत्नी के घर से चरस के साथ...

चिट्टे के आरोपी पति – पत्नी के घर से चरस के साथ गहने और लाखों की नकदी बरामद

ऊना  : नशा माफिया पर बड़ा हमला करते हुए गगरेट पुलिस ने चिट्टे की खेप के साथ पकड़े गए आरोपी के घर में दबिश देकर चरस की बड़ी खेप के साथ नकदी व जेवरात भी जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपी की पत्नी को भी हिरासत में ले लिया है। गगरेट पुलिस द्वारा नशे के मामले में यह पहली बड़ी कार्रवाई की गई है। हिमाचल पंजाब की सीमा पर ये आरोपी चिट्टे की खेप के साथ उस समय रंगे हाथ पकड़े गए थे जब बिना ई पास ये एक मोटरसाइकिल से प्रदेश में प्रवेश करना चाह रहे थे। मौके पर पहुंची डीएसपी सृष्टि पांडेय ने कोई चूक न करते हुए उसी समय आरोपियों के घर पर रेड डालने का फैसला लिया और गगरेट व अंब पुलिस की एक संयुक्त टीम बना कर सोमवार रात्रि ही उपमंडल अंब के कुठेड़ा खैरला गांव में दबिश दी। आरोपी की निशानदेही पर जमीन में दबा कर रखी चार किलो 845 ग्राम चरस, एक लाख 70 हजार 495 रुपए, 86 ग्राम सोना व 105 ग्राम चांदी भी बरामद कर जब्त कर ली है। बताया जा रहा है कि आरोपी पर पहले भी अंब पुलिस थाना में मामले दर्ज हैं। डीएसपी सृष्टि पांडेय ने इसकी पुष्टि की है।

Most Popular