Saturday, January 24, 2026
Homeशिमला3 मरीज हुए कोरोना से रिकवर , चार नए मामले सामने आए

3 मरीज हुए कोरोना से रिकवर , चार नए मामले सामने आए


काजा : काजा उपमंडल में शनिवार को 3 मरीज रिकवर हुए है। इसके अलावा शनिवार को 107 सैंपल लिए गए है। सारे सैंपल आरएटी में किए गए हैं। इन सभी लिए
गए 107 सैंपलों में से कोरोना के 4 नए पाॅजिटिव मामले सामने आए है। कोविड टेस्टिंग सैंटर काजा में 24 सैंपल लिए गए जिनमें एक पॉजिटिव आया।
इसके साथ ही पीएचसी सगनम में 9 सैंपल लिए गए है जिनमें से 1 पाॅजिटिव आया हैं। कोविड टेस्टिंग सैंटर हुरलिंग में 74 सैंपल लिए जिनमें से 2 पाॅजिटिव
आए सभी संक्रमित मरीजों को आईसोलेशन पर भेज दिया गया है इसके साथ ही उपचार शुरू कर दिया गया है।
बीएमओ काजा डा तेंजिन नोरबू ने बताया कि शनिवार को चार नए मामले सामने आए है। सभी संक्रमित मरीजों की काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग
का कार्य चला हुआ है। इसके साथ ही 3 मरीज रिकवर भी हुए है। काजा उपमंडल में एक्टिव केसों की संख्या 40 पहुंच गई है । काजा में अभी तक 712 कोरोना संक्रमित हो चुके है। इनमें से 668 संक्रमित मरीज रिकवर हो चुके है जबकि चार मौत दर्ज हुई है।
जारीकर्ता
सहायक लोक संपर्क अधिकारी काजा

Most Popular