ऊना : ऊना ज़िले के बंगाणा उपमंडल के सरोह गांव के 26 वर्षीय सैनिक अनिल कुमार जसवाल जम्मू कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गया है । दो रोज पहले ही उसका जन्म दिवस था। बताया जा रहा है कि आतंकियों के खिलाफ एक ऑपरेशन में अनिल कुमार जसवाल भी शामिल था। इस दौरान वह बुरी तरह से जख्मी हो गया था। आज तड़के उसने जम्मू कश्मीर के मिलिट्री हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। अनिल जेक राइफल का सिपाही था। अनिल शादीशुदा था और जनवरी महीने में उसके बेटे का जन्म हुआ था।
जानकारी के अनुसार शहीद अनिल कुमार 6 साल पहले ही फौज में भर्ती हुए थेl वे 2 सप्ताह पहले ही छुट्टी काटकर ड्यूटी पर लौटा थाl उनकी शहादत के बाद पूरे इलाके में शौक की लहर दौड़ गई हैl अनिल की दो साल पहले ही शादी हुई थी और उसका पांच माह का बच्चा भी हैl
गौरतलब है कि सोमवार को दक्षिण कश्मीर के बडूरा (अनंतनाग) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच करीब 12 घंटे चली मुठभेड़ में एक विदेशी आतंकी मारा गयाl
इस दौरान एक मेजर समेत दो फौजी जवान शहीद हुए हैंl अनिल इस आतंकी हमले में घायल हो गया थाl बाद में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनका निधन हो गयाl