काले बिले लगाकर किया प्रदर्शन
केंद्रीय चिकित्सक सुरक्षा कानून बनाने की सरकार से की मांग
मंडी में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ पर सरकार को चेताया।
राष्ट्रीय चिकित्सक के आह्वान पर देश भर में आज कोलकाता के डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट के विरोध में लगभग 3 लाख डॉक्टर हड़ताल पर है। शिमला के आईजीएमसी में भी आरडीए के बैनर तले डॉक्टरों ने काले बिले लगाकर घटना का विरोध किया और केंद्रीय चिकित्सक सुरक्षा कानून बनाने की सरकार से मांग की।
आईजीएमसी शिमला आरडीए के महासचिव डॉ भारतेंदु ने बताया कि कोलकाता में डॉक्टरों के साथ मारपीट के मामले में सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।प्रदेश में भी सरकार ने मेडिपर्सन एक्ट बनाया है वह भी केवल कागजों तक ही सीमित है सरकार उसे लागू नहीं कर रही है। बीते रोज भी मंडी में एक महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ हुई है जिसका आरडीए विरोध ने किया है l
आरडीए ने मंडी में महिला के साथ हुई छेड़छाड़ पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।जल्द कार्रवाई न होने पर डॉक्टरों ने सरकार को पेन डाउन स्ट्राइक की चेतावनी दी है।