Sunday, December 22, 2024
Homeदेशसड़क हादसे में एक बच्ची समेत चार की मौत

सड़क हादसे में एक बच्ची समेत चार की मौत

मसूरी : मसूरी में कैम्पटी की ओर जा रही एक स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी 21 बीएस1021 खाई में गिर गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई हैं। जिसमें दो महिला, एक पुरुष और एक बच्ची शामिल हैं।सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। चालक कार में फंसा हुआ था। यह हादसा बीरागांव के पास हुआ। सड़क किनारे स्थित खोखा संचालक सोहन पंवार ने बताया कि कार बहुत स्पीड में थी। चालक मोड़ नहीं काट पाया और कार खाई में गिर गई।

वाहन में चार वयस्क व पांच बच्चे सवार थे। पांच घायलों को सेंट मैरी मसूरी में पहुंचाया गया। जबकि अन्य लोग वाहन में फंसे हुए थे। जिन्हें कटर के माध्यम से वाहन को काटकर बाहर निकाला गया। पर्यटक मुरादाबाद के बताए जा रहे हैं।

कार सवार लोगों के नाम:

मृतक:
असद पुत्र रिहान उम्र 10 साल
अनस पुत्र रिहान उम्र 5 साल
आहिशा पत्नी रिहान उम्र 28 साल
रिहान पुत्र मुशर्रफ उम्र 35 साल (सभी निवासी हाथीपुर मुरादाबाद)

घायल:
अर्श पुत्र अर्शद उम्र 10 साल
आहद पुत्र अर्शद उम्र 4 सालअलीजा पुत्री अर्शद उम्र 3 साल
यासमीन पत्नी अर्शद उम्र 30 साल
अर्शद उम्र 35 साल (सभी निवासी नानका मुरादाबाद)

Most Popular