हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से धर्मशाला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुये 1 किलो 76 ग्राम चरस बरामद की है। दरअसल, धर्मशाला पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर की अगुवाई में दाड़ी बाईपास पर नाका बंदी की गई थी। सब इंस्पेक्टर को सूचना मिली थी कि पालमपुर के नंबर की कार में चरस की तस्करी कर कुछ लोग धर्मशाला की ओर आ रहे हैं।
वहीं पुलिस ने दाड़ी बाईपास के पास ही नाका बंदी लगाकर गहनता से हर वाहन की चैंकिंग शुरू कर दी। इसी बीच जब उस नम्बर की ऑल्टो कार नाके से होकर गुजरने लगी तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। इसके बाद गाड़ी को रोका गया और चैंकिंग हुई तो गाड़ी से 1 किलो 76 ग्राम चरस बरामद की गई। साथ ही ऑल्टो कार में मौजूद तीनों लोगों को भी गिरफ़्तार कर लिया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी से बताया जा रहा है कि ड्राइवर समेत ये तीनों लोग कुल्लू जिले से ताल्लुक रखते हैं और इनमें एक दम्पती भी हैं। फ़िलहाल, बरामद की गई चरस के साथ इन तीनों को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।