Saturday, December 21, 2024
Homeशिमलाशिमला :होटल व्यवसायी का शव शोघी से बरामद

शिमला :होटल व्यवसायी का शव शोघी से बरामद

शिमला : बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत घोडाचौकी से लापता होटल व्यवसायी का शव चार दिन बाद खाई में बरामद हुआ है। होटल कारोबारी सौरभ शर्मा (32) पुत्र गोपाल दत्त अपनी कार (एचपी 52-0907) के साथ एक जून से लापता था।

वह बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत घोडाचौकी का रहने वाला था। सोमवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि उपनगर शोघी के पास शीलगांव में एक कार खाई में गिरी है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार के पास से कारोबारी का शव बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है। कार सड़क से करीब 100 मीटर नीचे लुढ़ककर क्षतिग्रस्त हो गई थी। ऐसे में शुरुआती पड़ताल में पुलिस इसे सड़क हादसा मान रही है।

जांच अधिकारी का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारण साफ होंगे। फिलहाल केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Most Popular