मंदिर से पितल के तीन टोकने सहित चांदी की झालर चोरी माहूनाग मंदिर में दबे पाँव घुसे चोर नही लगी किसी को भनक
शिमला : पिछले दिनों सुन्नी में भीमाकाली मंदिर के बाद अब चोरो ने बागी के माहूनाग मंदिर में सेंध लगा दी है । माहूनाग मंदिर में घुसे चोर चांदी की झारी सहित भंडारगृह में रखे पीतल के तीन टोकने चुरा ले गए।
ढली क्षेत्र के माहूनाग मंदिर बागी में चोरी की यह घटना बुधवार रात को पेश आई । मंदिर में चोरी की घटना की रात को तो किसी को भनक तक नही लगी ,लेकिन गुरूवार सुबह जब लोगो ने मंदिर के ताले टूटे देखे तो इसकी सूचना पुलिस को दी । माहूनाग मंदिर बागी के प्रधान नरेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर के ताले टूटे देखने के बाद अंदर गए थे कई सामान गायब था। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य भी जुटाए और लोगों से पूछताछ कर उनके ब्यान दर्ज किए हैं। पुलिस के अनुसार यदि टोकने चोरी कर ले गए तो किसी ने उन्हें देखा तो होगा। पुलिस इस मामले में फिर से मंदिरके आसपास रहने वाले आने वाले लोगों से पूछताछ करेगी । बहराल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दे कि लाँकडाउन में जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। अभी हाल ही में बीते सप्ताह सुन्नी के भीमाकाली मंदिर में भी चोरी का मामला सामने आया था।
भीमाकाली मंदिर से चोर अष्टधातू की मूर्ति सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए थे। इसके अलावा जुब्बड़हट्टी में पुलिस कर्मचारी के घर में ही चोरी हुई थी। उधर इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल का कहना है कि ने बागी के माहूनाग मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है । पुलिस जल्द ही इस मामले में आरोपियो को गिरफ्तार कर लेगी