Monday, July 14, 2025
Homeकुल्लू42.05 किलो चरस तस्करी का ख़रीददार हरियाणा से गिरफ्तार, अदालत में पेश

42.05 किलो चरस तस्करी का ख़रीददार हरियाणा से गिरफ्तार, अदालत में पेश

रेणुका गौतम
कुल्लू : जिला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में एक आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार किया है । जिला पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि बंजार पुलिस द्वारा आरोपी कुलदीप को हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने आरोपी कुलदीप को 5 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं अब बंजार पुलिस आरोपी कुलदीप के सभी संपर्कों का भी पता करेगी ताकि नशे के इस कारोबार से जुड़े दूसरे अपराधियों पर भी कार्रवाई की जा सके। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 11 जून को उपमंडल बंजार में नाके के दौरान बंजार पुलिस की टीम ने 42.05 कि.ग्रा. चरस के साथ एक टेंपो चालक को गिरफ्तार किया था। वहीं टेंपो चालक से पूछताछ से हासिल जानकारी के आधार पर टेंपो के मालिक, बंजार में चरस बेचने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने छानबीन के आधार पर पाया कि हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला कुलदीप मामले का मुख्य आरोपी है। और वह चरस को सुंदरनगर से हरियाणा पंहुचाने वाला था। जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत एक टीम बनाई और टीम ने हरियाणा जाकर आरोपी कुलदीप को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। कोरोना महामारी के चलते आरोपी कुलदीप को पीपीई किट पहनाकर अदालत में पेश किया गया और उसे पकड़ने वाली टीम को भी क्वारंटीन कर दिया गया है।

Most Popular