Tuesday, September 16, 2025
Homeशिमलाशिमला : अर्की के पिपलुघाट के टैक्सी चालक ने पेड़ से...

शिमला : अर्की के पिपलुघाट के टैक्सी चालक ने पेड़ से लटक कर की आत्महत्या

शिमला :शिमला के साथ लगते उपमंडल टूटू में एक युवक ने पेड़ से लटक आत्महत्या कर ली।

सूत्रों के अनुसार युवक लोअर टूटू नजदीक आरती गैस एजेंसी के पास एक व्यक्ति जिसका नाम तेजराम उर्फ मोनू उम्र करीब 34 वर्ष बतायी जा रही है ,जोकि एडवोकेट देवेंद्र की बिल्डिंग में किराएदार बताया जा रहा है ने आत्महत्या की है। जानकारी के अनुसार यह युवक टैक्सी चालक था और अर्की के पिपलुघाट का रहने वाला था अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नही चला है । युवक को आइजीएमसी लाया गया था जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया ।मृतक का पोस्टमार्टम कल होगा ।

Most Popular