मूलभूत सुविधाओं हेतु योजना पर किया जा रहा कार्य : उपायुक्त राहुल कुमार
रेणुका गौतम, लाहौल स्पीति : जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के 8 गांव को प्रधानमंत्री आदर्श गांव में शामिल किया गया है। इन गांव में लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना भी तैयार की गई है।
उपायुक्त जिला लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित बनाने के लिए विभिन्न विभागाधिकारियों व संबंधित गांव के पंचायत प्रधानों के साथ केलांग मुख्यालय में बैठक की। उन्होंने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि जिला के 8 गांवों को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में शामिल किया गया है। जिसमें उपमंडल केलांग के गांव केलंग,उपमंडल उदयपुर के शकोली, तिन्दी,मॅडग्राम, उदयपुर, त्रिलोकीनाथ तथा स्पीति उपमंडल के काजा सोमा व मारंगो रंगरिक दो गांव को चिन्हित कर लोगों को मूलभूत सुविधाएं जुटाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त स्पीति को इन दोनों गांवों मे भी प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाने के लिए निर्देशित किया गया है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त लाहौल स्पीति ने यह भी बताया कि इन गांवों को आदर्श स्तर तक लाने के लिए मूलभूत सुविधाएं जुटाने के निरंतर प्रयास किए जाएंगे। और दीर्घकालीन योजनाएं तैयार कर लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि इस योजना के तहत शामिल गांव में बुनियादी अद्योसंरचना के कार्य सड़क, टेलीकॉम कनेक्टिविटी मोबाइल, इंटरनेट, स्कूल आंगनवाडी, स्वास्थ्य केन्द्र ,पेयजल सुविधा, नालियों का निर्माण व रखरखाव एवं ठोस, तरल व प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, कौशल विकास, सामुदायिक वन विकास, वन धन योजना एवं जल संसाधनों का संरक्षण प्रमुखता से शामिल किया गया है।
साथ ही उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा योजना हेतु जारी दिशा-निर्देश के अनुसार केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं में विभिन्न विभागों में केंद्रीय प्रायोजित योजनाओं, जनजातिय उपयोजना के तहत आबंटित धनराशि यथा मनरेगा, जल जीवन मिशन, नेशनल रूरल वाटर मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण जीविकोपार्जन अभियान, संपर्क सड़क निर्माण आदि के साथ अभिसरण के माध्यम से कार्य योजनाओं के प्रस्ताव शामिल किए गए हैं।
बैठक में कार्य योजनाओं को शामिल करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा के उपरांत उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा की कार्य योजनाओं को समय रहते परिपूर्णता हासिल करने के लिए प्राथमिकता प्रदान करें। बैठक में एसडीम केलांग रजनीश शर्मा, उदयपुर केशव राम सहित विभिन्न विभागाधिकारी एवं ग्राम पंचायतों के प्रधान भी मौजूद रहे।