Saturday, December 21, 2024
Homeसिरमौरपावंटा साहिब में 6. 250 ग्राम चूरा पोस्त सहित दो गिरफ्तार

पावंटा साहिब में 6. 250 ग्राम चूरा पोस्त सहित दो गिरफ्तार

नाहन : सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने वीरवार देर शाम एक आल्टो कार से भारी मात्रा में चूरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वीरवार शाम करीब साढ़े 7 बजे तारुवाला में आल्टो कार (एचपी 85 0419) को चैकिंग के लिए रोका तो कार का चालक घबरा गया, जिस बार एसआईयू की टीम ने कार चालक कंवर सिंह निवासी पाब डाकघर मानल तहसील शिलाई व उसके साथ बैठे व्यक्ति धर्म सिंह उर्फ़ बबलू निवासी शिलाई की तलाशी ली। धर्म सिंह के पांव के पास रखी पीले रंग की थैली में 6.250 किलोग्राम चुरा पोस्त मौके से बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को आगामी कार्रवाई के लिए पावंटा पुलिस को सौंप दिया गया है।

जहां पर दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र ठाकुर ने की है।

Most Popular