रेणुका गौतम
मनाली: स्वतंत्रता दिवस के बेहद खास मौके पर रोटरी व रोटरेक्ट क्लब मनाली ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला मनाली में रक्तदान शिविर आयोजित करके 55 यूनिट एकत्रित कर के कोरोनावायरस के समय समाज में एक मिसाल कायम की है। रक्तदान शिविर में मीडिया प्रभारी अभिनव नंदा ने बताया कि रक्तदान शिविर सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक चला और इस शिविर में समाज के हर वर्ग के व्यक्ति ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट गजेंद्र ठाकुर ने बताया कि रोटरी क्लब मनाली रक्तदान शिविर के साथ-साथ अन्य सामाजिक कार्यों में सदैव आगे रहता हैं। वहीं उन्होंने बताया कि पहली बार रक्तदान करने वालों का तांता हमेशा की तरह इस बार भी दिखा। खासकर युवाओं में स्वतंत्रता दिवस पर रक्तदान करने का खासा जोश दिखा। पूर्व अध्यक्ष शमशेर ठाकुर अजय अबरोल सह सचिव भरत खुराना, सचिव शालू कंचन, सीनियर रोटेरियन प्रेम ठाकुर, विनीत मेहंदीदता, कोषाध्यक्ष अनुराग सूद, अमिता ठाकुर, डॉ पंकज चौहान, प्रवीण आचार्य ने सभी रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। रोटरेक्ट क्लब मनाली के अध्यक्ष सुमित ठाकुर ने बताया कि रक्तदान शिविर कोविड-19 के नियमों के साथ संपन्न किया गया। 15 अगस्त के इस पावन अवसर पर रक्तदान कर सभी पावन कार्य के भागी बने हैं। रोटरी क्लब मनाली हर वर्ष 4 से अधिक रक्तदान शिविर का आयोजन कर हजारों व्यक्तियों की जान बचाता है। उन्होंने ब्लड बैंक कुल्लू मिशन हॉस्पिटल मनाली व नागरिक अस्पताल मनाली से आए हुए सभी सदस्यों, रोटरी क्लब मनाली, रोटरेक्ट क्लब मनाली व सभी रक्तदाताओं का शिविर को सफल करने पर आभार व्यक्त किया । शिविर में रोटरी क्लब मनाली के सदस्यों के साथ रोटरेक्ट क्लब मनाली के सचिव जया सागर , डायरेक्टर सर्विस जय राज नेगी, कोषाध्यक्ष रवीना खत्री , ब्लड डोनेशन डायरेक्टर अंजलि सहित 17 सदस्यों ने शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
*रोटरी क्लब मनाली के पूर्व अध्यक्ष शमशेर ठाकुर व परिणी गांव के होटल व्यवसाई ने 69 बार रक्तदान कर निवाई अपनी भूमिका*
शमशेर ठाकुर व प्रेम ठाकुर ने 69 बार रक्तदान कर सभी युवाओं को संदेश दिया कि सभी युवा रक्तदान क्षेत्र में आगे हैं और अपने जीवन में कम से कम 50 से अधिक बार रक्तदान करें।
वही देवेंद्र ठाकुर ने 43 बार, कपिल ठाकुर ने 29 बार, मेहर चंद ठाकुर ने 16 बार, भरत खुराना ने 8 बार रक्तदान कर शिविर को सफल किया। वही दूसरी ओर पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं का भी तांता लगा रहा। निखिल ठाकुर, सार्थक, राहुल , विजय , ने पहली बार रक्तदान कर समाज में अपनी भूमिका निभाई और भविष्य में भी समाज के प्रति अपना दायित्व निभाने का प्रण लिया ।
Trending Now