Thursday, September 19, 2024
Homehimachal300 खिलाड़ियों ने प्रो एचपीसीएल के ट्रायल में भाग लिया

300 खिलाड़ियों ने प्रो एचपीसीएल के ट्रायल में भाग लिया

एस्पायर प्रो एचपीसीएल नामक हिमाचल की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता में विभिन राज्यो से आए प्रतिभाभवन खिलाड़ी ने भाग लिया। सोलन के दुर्गा पब्लिक स्कूल में 300 से अधिक खिलाड़ियों ने ट्रायल भाग लिया। लीग का आयोजन वेलफेयर स्पोर्ट्स एसोसिएशन नामक संस्थान द्वारा किया गया है जिसमें वीनू दीवान, अजय ठाकुर, अभय ठाकुर और सुमित सहगल संस्थापक है।

प्रतियोगिता में पूरे भारत के 14 विभिन्न राज्यों के 724 खिलाड़ियों ने भाग लिया है। इसमें पहला पुरस्कार 7 लाख व दूसरा 3 लाख रुपये रखा गया है। ऐसा पहली बार है जहां इतने बड़े पैमाने पर एक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। लीग में व्हाइट लेदर बॉल का प्रयोग होगा जिस्मे 12 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक की आयु सीमा के खिलाड़ी ने अपना पंजीकरण किया है। .
कोटखाई, रोहड़ू, बलदेया, सरकाघाट, मंडी, शिमला, रामपुर, किन्नौर, करसोग जैसे प्रदेश की अलग-अलग भागो से नामी उद्योगपतियो व व्यवसाय संचालन ने अपनी फ्रेंचाइजी बनाई है।
लीग के ऑक्शन 3 अप्रैल को निर्धारित है जिसमें 724 पंजीकृत खिलाड़ी में से फ्रेंचाइजी मालिक अपनी अपनी टीम के लिए खिलाड़ी का चयन करेंगे।
लीग के संस्थान अजय ठाकुर, वीनू दीवान, सुमित सहगल और अभय ठाकुर ने कहा कि ये लीग देश व प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रखने के मकसद से कराई जा रही है। उनका मानना था कि प्रदेश में ऐसी लीग खिलाड़ियों में ना केवल उत्साह या जोश व्यावसायिकता पैदा करता है। उन्होंने कहा कि ये लीग का दूसरा संस्करण है जबकी पहला संस्करण पिछले वर्ष शिमला के भरारी मैदान में हुआ था। इस बार मैदान का चयन मोहाली में हुआ है जहां खिलाड़ियों को लेदर बॉल में एक बड़े ग्राउंड में खेलने का एहसास दिलाएगा।

Most Popular