Saturday, September 13, 2025
Homeशिमलाकोटखाई सडक़ हादसे में 30 साल के युवक की मौत

कोटखाई सडक़ हादसे में 30 साल के युवक की मौत

शिमला :   कोटखाई क्षेत्र के पांदली संपर्क मार्ग पर
दर्दनाक सडक़ हादसे में 30 साल के युवक की मौत हो गई है । मृतक की पहचान पांदली के रहने वाले विनय कुमार पुत्र स्व रमेश चौहान निवासी पांदली के तौर पर की गई है । पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है ।

बताया जा रहा है कि युवक की शादी नवंबर में होनी थी । यह हादसा रात उस समय हुआ जब युवक  छोल से अपने घर पांदली लौट रहा था ।

Most Popular