Sunday, April 20, 2025
Homeकुल्लूएबीवीपी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्त एकत्रित

एबीवीपी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्त एकत्रित

रेणुका गौतम, कुल्लू : कुल्लू महाविद्यालय में छात्र संघ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर छात्र संगोष्ठी का आयोजन किया गया और उसके बाद क्षेत्रीय अस्पताल में संघ के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान भी किया। इस रक्तदान शिविर में 25 यूनिट रक्त इकट्ठा एकत्रित हुआ है।

इस दौरान एबीवीपी की प्रांत सहमंत्री कुंगा देचेन ने बताया हालांकि एबीवीपी का स्थापना दिवस 9 जुलाई को मनाया जाता है। लेकिन जिला में 9 तारीख से ही मूसलाधार बारिश का कहर शुरु हो गया था। जिसके चलते निश्चित तिथि पर स्थापना दिवस का आयोजन संभव नहीं हो पाया। अतः आज उचित समय एवं मौसम देखते हुए यह शुभ कार्य किया गया। इस शुभ कार्य के तहत छात्रसंघ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 25 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया है।

कुंगा देचेन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्रों के हितों को लेकर हमेशा आवाज उठाती रही है, और भविष्य में भी अपने लक्ष्य को सामने रखकर ही कार्य करेगा। और समाज सेवा और समाजहित के कार्य में यूं ही बढ़-चढ़कर अपना योगदान देने से कभी पीछे नहीं हटेगा।

Most Popular