रेणुका गौतम
5091 मीटर की ऊंचाई व 1600 किलोमीटर का सफर तय कर मनाली पहुंचे सुरक्षित
कुल्लू : जंस्कार से मनाली पहुंचा पहला टेम्पो ट्रेवलर । हाल ही में खुले शिंकुला पास , शिंगु ला हिमालय का एक पहाड़ी दर्रा है जो भारत में स्थित है। यह हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर राज्यों की सीमा पर स्थित है और ज़ंस्कार की पदम बस्ती को लाहौल की दारचा बस्ती से जोड़ता है जिसकी ऊंचाई: 5,091 मीटर है और हाल ही में इसको इस सड़क मार्ग को यातायात के लिए वहाल किया गया है और इस शिंकुला दर्रे से होकर मनाली टेक्सि यूनियन के पहले टेम्पो ट्रेवलर ने 9 मज़दूरों साथ शिंकुला दर्रे को पार कर मनाली प्रवेश किया है। ]
मनाली के स्थानीय टेम्पू चालक संजू बाबा ने जानकारी देते बताया कि उनका एक टेम्पो ट्रेवलर चालक मित्र जंस्कार से 9 मज़दूरों को लेकर शिंकुला पास से होते हुए सही सलामत मनाली शहरमें प्रवेश किया है और यह इस शिंकुला पास से आने वाला पहला टेम्पो ट्रेवलर है जो इतने दुर्गम दर्रे से हल्की बर्फबारी के होने के बाबजूद दर्रे से होते हुए मनाली पहुंच गया है और मनाली जंस्कार सड़क मार्ग अब यहां के स्थानीय लोगों व देश विदेश से आने वाले हजारों लाखों पर्यटकों के लिए एक नए सफर के लिए बिल्कुल तयार है जो स्थानीय लोगो व व्यवसायियों के लिए रोजगार के नए आयाम लेकर आया है ।