शिमला: राजधानी शिमला के पगोग में 13 साल की एक लडक़ी ने फंदा लगाकर जान दे दी। इस आत्मघाती कदम उठाने से लोग सहम गए हैं और परिवार गम में डूब गया है। पुलिस के अनुसार आठवीं कक्षा में पडऩे वाली
लडक़ी शाम को घर के आंगन में अपने भाई व चचेरे भाइयों के साथ खेल रही थी।शाम के समय वह अचानक अपने कमरे में गई। देर शाम परिजनों ने जब कमरा खोला तो बेटी को फांसी पर लटका देख उनके होश फाख्ता हो गए। सूचना पर पुलिसमौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। यह साफ नहीं हो पाया है कि लडक़ी आत्महत्या क्यों की। पुलिस के मुताबिक इस मामले में सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस बहरहाल आत्महत्या के कारणों की जांच पड़ताल कर रही है।
Trending Now