Saturday, April 20, 2024
Homehimachalकंपनी में नौकरी लगवाने के नाम 120 लोगों से ठगी

कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम 120 लोगों से ठगी

परवाणु की एक कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर 120 लोगों से ठगी का मामला सामने आया है । मंडी के रहने वाले एक युवक ने कंपनी पर नौकरी लगवाने के नाम पर यह ठगी करने का आरोप लगाया है । शिमला स्थित सीआईडी
थाना भराडी में मंडी खल्याण गाँव के निवासी हरकिशन लाल ने शिकायत दी है कि बीते साल दिसंबर माह में प्रीति नाम की लडक़ी का फोन आया और कहा कि वह
टेलीकम्युनिकेशन सेक्टर परवाणु से बात कर रही है और में नॉर्थ वे इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर आठ में काम करती हूं । मेरी कंपनी में डाटा ऑपरेटर तथा सिस्टम ऑपरेटर की जगह खाली है और आप अपना रिज्यूम भेजो शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने लडक़ी के कहने पर उपरोक्त कंपनी को अपना रिज्यूम भेज दिया । कंपनी को रिज्यूम भेजने के बाद नौकरी पर लगने की एवज में 48.20 रुपये ठगे गए, लेकिन नौकरी नही मिली । शिकायतकर्ता ने बताया कि उपरोक्त कंपनी को देवेन्द्र ठाकुर, कमल सिंह नीलम चौहान, प्रीती तथा कमल सोनी चलाते हैं, जिनमें देवेन्द्र ठाकुर बतौर निदेशक काम करता है। यह भी
आरोप है कि उपरोक्त कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 100 से 120 लोगों को ठगा गया है। सीआईडी थाना भराडी में शिकायतकर्ता की शिकायत पर सोमवार को मामला दर्ज किया गया है ।

Most Popular