वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री ने मुख्यमंत्री का आभार जताया
नगर परिषद मनाली के छूटे क्षेत्रों और इसके आस-पास की 7 ग्राम पंचायतों को सीवरेज लाईन से जोड़ने तथा पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए स्वीकृत 162 करोड़ रुपये की योजना का कार्य तेजी से पूरा किया जाएगा। वन, परिवहन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि इस योजना के लिए 70 करोड़ रुपये की किश्त जारी की गई है।
उन्होंने कहा कि इस योजना से नगर परिषद मनाली के अलावा ग्राम पंचायत ओल्ड मनाली, नसोगी, शलीण, वशिष्ठ, प्रीणी, शुरू और जगतसुख के लोग लाभान्वित होंगे। गोविंद सिंह ने बताया कि कुल 162 करोड़ रुपये की इस योजना में सीवरेज लाईन पर 125 करोड़ 91 लाख रुपये खर्च होंगे। सियाल, नसोगी और ढुंगरी की पेयजल योजना पर साढे सात करोड़ तथा बाहंग, पधर एवं नेहरू कुंड की पेयजल योजना पर दो करोड़ 64 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
गोविंद सिंह ने बताया कि पेयजल योजना अलेउ के लिए 6 करोड़ 61 लाख, पेयजल योजना प्रीणी 7 करोड़ 17 लाख, पेयजल योजना चैरी बिहाल, बरौड़ एवं पारशा के लिए दो करोड़, पेयजल योजना सिमसा, रांगड़ी एवं गढेरनी के लिए 5 करोड़ 64 लाख तथा पेयजल योजना वशिष्ठ, मथयाना एवं कोशला के लिए साढे चार करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
वन मंत्री ने कहा कि इस योजना के लिए 70 करोड़ रुपये की बहुत बड़ी किश्त जारी करके मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मनाली क्षेत्र की जनता को बहुत बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए गोविंद सिंह ने कहा कि इससे मनाली और इसके आस-पास के पर्यटक स्थलों के विकास को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के ढाई वर्ष के कार्यकाल में मनाली विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों की योजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई है। लेफ्ट और राईट बैंक के सभी इलाकों मंे विभिन्न विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। राईट बैंक के नेशनल हाईवे का कार्य पूरा करने के बाद लेफ्ट बैंक सड़क का सुदृढ़ीकरण भी किया जा रहा है। इस सड़क पर आधा दर्जन पुलों के निर्माण में तेजी लाई गई है। अलेउ पुल बाईपास सड़क का कार्य भी युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से मनाली विस क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है।