मनाली : हिमाचल पथ परिवहन निगम ने केलंग कोकसर के लिए बस सेवा शुरू कर दी है। बस सेवा शुरू होने से कोकसर व डिम्फुक गांव के ग्रामीणों सहित दर्रा पैदल पार करने वालो को राहत मिलेगी।
आज निगम ने केलंग से कोकसर तक बस मार्ग का निरीक्षण किया। सड़क की स्थिति ठीक होने पर बस सेवा शुरू कर दी गई। केलंग से 5.15 सायें गुफा होटल तक चलने वाली बस अब सिस्सू न रुक कर कोकसर रात्रि ठहराव करेगी। आरएम केलंग मंगल चंद मनेपा ने बताया कि निगम ने कोकसर से ग्रामफु तक बस का निरीक्षण किया। मंगलवार से सुबह 7.30 बजे एक बस केलांग से ग्रामफू तक जाएगी।
इस बस के चलने से कुल्लू से लाहुल वाया रोहतांग पास चलने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि सोमवार से केलंग से चौखंग बस सेवा भी बहाल कर दी गई है निगम ने केलंग से उदयपुर वाया त्रिलोकनाथ बस सेवा भी बहाल की जो कि केलंग से तीन बजे चलेगी