Wednesday, December 11, 2024
Homeशिमलारोहड़ू में गहरी खाई में गिरी कार, दो मरे

रोहड़ू में गहरी खाई में गिरी कार, दो मरे

जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल में बुधवार तड़के एक कार गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शिमला-रोहड़ू सड़क पर पौड़ी ताल नामक स्थान पर हुआ। मृतकों की शिनाख्त संजीव कुमार (32) पुत्र ईश्वर सिंह और इंद्र देव (55) पुत्र सैन राम के रूप में हुई है। कार को संजीव कुमार चला रहा था। दोनों रोहड़ू के समरकोट के डूणसा गांव के रहने वाले थे। पुलिस के मुताबिक मारूति कार (एचपी 10ए-9926) में सवार उक्त दोनों व्यक्ति रोहड़ू से हाटकोटी की तरफ जा रहे थे। इसी बीच रोहड़ू के निकट पौड़ी ताल पर कार सड़क से फिसलकर 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। रोहड़ू के उपपुलिस अधीक्षक अनिल शर्मा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और दुर्घटना के कारण खंगाले जा रहे हैं। 

Most Popular