Friday, September 13, 2024
Homeसोलनसुबाथू में एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाया फंदा

सुबाथू में एक व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में लगाया फंदा

सोलन : छावनी क्षेत्र से सुबाथू के कक्कड़ हट्टी में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर जान देने का मामला सामने आया है।

\n

जानकारी के अनुसार 58 वर्षीय गुलाब सिंह गांव गहर डाकखाना कक्कड़ हट्टी ने अपने घर के साथ लगते जंगल में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि गुलाब सिंह की तीन बेटियां हैं। गुलाब सिंह की पत्नी का भी निधन हो चुका है। घटना के बारे में गुलाब सिंह के भाई ने पुलिस को सूचना दी की गुलाब सिंह ने जंगल में फांसी लगा ली है। वह काफी समय से पावंटा साहिब में रह रहा था। वह पावंटा साहिब से कब आया किसी को पता नहीं था। वह परिवार के किसी सदस्य से भी नहीं मिला।
गांव वालों ने गुलाब सिंह के परिवार को बताया कि जंगल में गुलाब सिंह की बॉडी लटकी हुई है। इस पर गुलाब सिंह के भाई ने सुबाथू चौकी पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है।

Most Popular