Friday, September 13, 2024
Homeसोलनशिमला बलात्कार मामले में भाजपा ने परिवार पर बनाया दबाव :...

शिमला बलात्कार मामले में भाजपा ने परिवार पर बनाया दबाव : राठौर



कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष कुलदीप राठोर ने भाजपा पर संगीन आरोप लगाया है। कुलदीप राठौर का कहना है कि शिमला में जिस युवती के साथ अपहरण और बलात्‍कार का मामला हुआ है उसके परिवार पर भाजपा ने दबाव बनाकर मामले को दबाने का प्रयास किया है। उन्‍होंने यह बात साेलन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्‍होंने कहा कि लडकी ने इस मामले की शिकायत पहले भी करवाई थी और बाद में जब उसके साथ गलत हुआ तो वह दोबारा थाने में पहुंची थी। हैरानी की बात है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है जिसके चलते उन्‍होंने मामले को दबाने को लेकर दबाव बनाया है।
राठौर ने कहा कि उन्‍हें जानकारी मिल रही है कि लडकी हरियाणा की स्‍थाई निवासी है। ऐसे में शक और बढ जाता है क्‍योंकि हरियाणा में भी भाजपा की सरकार है और वहां भी परिवार पर दबाव बनाया गया है जिस कारण अब लडकी इस मामले से पलट रही है।

Most Popular