Tuesday, December 24, 2024
Homeशिमलालोकसभा में विपक्ष के नेता पद के लिए राहुल समेत कई दावेदार:...

लोकसभा में विपक्ष के नेता पद के लिए राहुल समेत कई दावेदार: जयराम ठाकुर


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कहा है कि लोकतंत्र में प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने पर कोई पाबंदी नहीं लगाई जा सकती। राहुल गांधी समेत विपक्ष के सभी दिग्गज नेता ख्वाब में प्रधानमंत्री बन रहे हैं। लेकिन पांच चरण के चुनाव के बाद वे प्रधानमंत्री पद के लिए नहीं बल्कि असलियत लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता के लिए एक मात्र मुद्दा नरेन्द्र मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाना है। विपक्षी नेता यह मान चुके हैं कि उनका महामिलावटी गठबंधंन सरकार बनाने के आसपास तक नहीं पहुंचेगा।

जयराम ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में प्रधानमंत्री बनने के सपने देखने पर कोई पाबंदी नहीं लगाई जा सकती। यदि पिछली लोकसभा में शून्य सांसद वाली बसपा की मायावती, पांच सांसदों वाली समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, 34 सांसदों वाली ममता बनर्जी और 44 सांसदों के साथ राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं तो जनता उन पर सिर्फ हंस सकती है। उन्होंने कहा कि कुछ जगह विपक्ष का ठगबंधंन सिर्फ 23 मई तक टिकेगा। उसके बाद विपक्ष का नेता बनने के लिए उनमें मार-धाड़ शुरू हो जाएगी।

Most Popular