Saturday, July 27, 2024
Homeसोलननालागढ़ की रडियाला पंचायत में पुलिस ने दो हजार अफीम के पौधे...

नालागढ़ की रडियाला पंचायत में पुलिस ने दो हजार अफीम के पौधे उखाड़े

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत रडियाली पंचायत के चुहुवाल में अवैध तरीके से अफीम की खेती करने का मामला सामने आया है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक किसान के खेत से करीब 2 हजार अफीम के पौधे उखाड़ दिए हैं और उन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है. इस मामले में जब हमने डीएसपी नालागढ़ चमन लाल से बात की तो उन्होंने कहा है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अफीम के पौधे को उखाड़ दिया है और उन्हें कब्जे में ले लिया है. उन्होंने कहा है कि 2 हजार से ज्यादा अफीम के पौधे थे जो कि खेत में उगाए गए थे.

उन्होंने कहा है कि पुलिस ने पटवारी को मौके पर बुलाकर जमीन की निशानदेही करवाई जा रही है. निशानदेही के बाद ही खेत के असल मालिक पता लग पाएगा. उन्होंने कहा है कि पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है.

Most Popular