Friday, March 14, 2025
Homeकुल्लूनाकाबंदी के दौरान 4,46,420 की नकदी बरामद

नाकाबंदी के दौरान 4,46,420 की नकदी बरामद

कुल्लू शहर से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर टिकरा बावड़ी नामक स्थान में कुल्लू विधानसभा की फ्लाइंग स्क्वायड ने नाकाबंदी के दौरान एक अल्टो कार एचपी 49- 2594 को चेक कर रहे थे तो उसमें से ₹4,46,420 बरामद किए|

कार चालक का नाम संजय कुमार पुत्र अमरनाथ गांव  व डाक खाहनदेवठा , तहसील बंजार ,जिला कुल्लू  है |फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने बरामदा राशि को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है|

गौरतलब है की लोकसभा चुनाव को देखते हुए आजकल एक साथ इतनी मात्रा मे नकदी ले जाने पर चुनाव आयोग द्वारा रोक लगाई गई है l

Most Popular