Saturday, January 25, 2025
Homeकुल्लूडोभी में पैराग्लाइडिंग हादसे में सैलानी सहित 2 की मौत

डोभी में पैराग्लाइडिंग हादसे में सैलानी सहित 2 की मौत

जिला कुल्लू के डोभी में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक हादसा पेश आया।  इस हादसे में पैराग्लाइडर को चला रहे पायलट सहित साथ में बैठा एक पर्यटक भी दुर्घटना का शिकार हो गया और दोनों की ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है और कुल्लू अस्पताल में शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।  जानकारी के अनुसार केरला से आया पर्यटक अल्ताफ  रायसन में पैराग्लाइडर के पायलट नरेश कुमार के साथ पैराग्लाइडिंग कर रहा था। जब पैराग्लाइडर जमीन की ओर उतर रहा था, उस दौरान अचानक पैराग्लाइडर अनियंत्रित हो गया और दोनों ही नीचे आ गिरे। साथ में मौजूद अन्य पैराग्लाइडर के पायलटों ने दोनों को तुरंत कुल्लू अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दोनों को ही मृत घोषित कर दिया। दोनों ही व्यक्तियों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस थाना पतलीकूहल में आई पी सी की धाराओं 336, 337 और 304 A के तहत मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है।

Most Popular