Saturday, October 12, 2024
Homeशिमलाग्रैंड होटल में भीषण आग

ग्रैंड होटल में भीषण आग

शिमला की मशूहर ग्रैंड होटल ईमारत में भीषण आग । केंद्रीय सरकार का अतिथि गृह है ऐतिहासिक ग्रैंड होटल भवन ।

यह इमारत पहले भी एक बार जल चुकी है । अभी भी भीषण लपटें भवन से उठ रही है ।
कई फायर टेंडर मौके पर रवाना ।
गौरतलब है की ये स्थान शिमला के बिलकुल बीच में बसा है l शिमला के मशहूर रिज मैदान और मॉल रोड से इसकी दूरी मात्र कुछ मिनटों की है l साथ ही फायर स्टेशन भी मात्र कुछ मिनट की दूरी पर ही है l
शिमला के एसपी ओमपति जंबाल ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उल्‍लेखनीय है कि यह इमारत एकबार पहले भी जल चुकी है। इमारत का जो हिस्‍सा जला है उसका नाम मायो ब्‍लाक है। इसे वीआईपी ब्‍लॉक के नाम से भी जाना जाता है। इसी हिस्‍से में केंद्र सरकार का अतिथि गृह है। आग देर रात एक बजे लगी जिससे छह कमरे जलकर राख हो गए। अमूमन हफ्ते के अंत में वीआईपी ब्‍लॉक पूरी तरह से भर जाता है, लेकिन गनीमत रही कि नवीनीकरण के चलते इसमें कोई अतिथि मौजूद नहीं था।

Most Popular