Thursday, December 12, 2024
Homeशिमलाआजाद प्रत्याशी ने नामाकंन लिया वापिस , कांग्रेस में हुए शामिल

आजाद प्रत्याशी ने नामाकंन लिया वापिस , कांग्रेस में हुए शामिल


शिमला संदीय सीट से आजाद प्रत्याशी के रूप नामांकन भरने वाले डा. दुलोराम रमोल्टा ने वीरवार को चुनावी अखाड़ा छोड़ कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। वीरवार को डा. दूलोराम ने अपना नामाकंन वापस ले लिया है। इसके बाद वह कांग्रेस के प्रत्याशी का चुनाव प्रचार करेंगे। डा. दुलोराम रमोल्टा ने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष पार्टी को संगठित करने में लगे है और जुब्बल कोटखाई के पूर्व विधायक रोहित ठाकुर के अग्राह पर अपना नामांकन वापस लिया है। अब लोकसभा चुनाव में शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के पक्ष में अपने क्षेत्र में जोर -शोर से प्रचार करूंगा। वीरवार को ही दुलोराम ने कांग्रेस की सदस्यता भी ले ली। प्रदेश कांग्रेस पार्टी के महासचिव रजनीश कीमटा ने बताया कि पार्टी के सभी नेताओं ने दूलो राम का स्वागत किया है।

Most Popular