Wednesday, December 11, 2024
HomeUncategorizedआज़ादी दिवस और रक्षा बंधन के लिए बाज़ारों में दिखा जोश

आज़ादी दिवस और रक्षा बंधन के लिए बाज़ारों में दिखा जोश

  • लोगों ने दिल खोल कर ख़रीदी मिठाई
    हमीरपुर / रजनीश शर्मा
    जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने का जोश इस बार आज़ादी दिवस और राखी के पर्व पर ख़ूब देखने को मिल रहा है। इस जोश का असर बाज़ारों में जुटी भीड़ पर भी देखने को मिल रहा है । बुधवार को हमीरपुर बाज़ार राखी व मिठाई ख़रीदने वाले ग्राहकों से भरा रहा । हमीरपुर स्कूल मैदान में जहाँ तिरंगा लहराने की तैयारियाँ ज़ोरों पर हो रही हैं वहीं शहर के नामी सूरज स्वीट्स सहित मिठाई की दुकानों पर डटकर ख़रीददारी हुईं। राखी व आज़ादी दिवस पर सूरज स्वीट्स की तरफ़ से स्पेशल मिठाइयाँ तैयार की गयी हैं जिन्हें ग्राहक ख़ूब पसंद कर रहे हैं।
    इस मौक़े पर एमडी सूरज स्वीट्स अशोक धमीजा ने बताया आज़ादी दिवस तथा कश्मीर को धारा 370 से मुक्ति मिलने की लोगों में ख़ूब ख़ुशी है । उन्होंने कहा कि इस बार लोगों का उत्साह , जोश व जुनून पहले से ज़्यादा है । बाज़ारों में ऐसा लग रहा है कि ख़रीददारों का सैलाब ही आ गया है।

Most Popular